Home / PMF in News / PMF inaugurates Water ATM in Nuh

PMF inaugurates Water ATM in Nuh

नूंह: जिले में पीने के पानी की किल्लत को झेल रहे संगेल गांव को प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन की तरफ से वाटर एटीएम की भेंट दी गई. इसका औपचारिक कार्यक्रम संगेल गांव में रखा गया. जिसकी अध्यक्षता प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान ने किया और उन्होंने स्वयं इसका उद्घाटन करने का मौका गांव की बुजुर्ग महिला दयावती को दिया. दयावती ने कहा कि 70 साल की उम्र गुजर जाने पर स्वच्छ जल मिलेगा.

Elderly women from Nuh (Aspirational District) SmarTgram Sanghel inaugurating Water ATM
Elderly women from Nuh (Aspirational District) SmarTgram Sanghel inaugurating Water ATM

प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान ने बताया कि संगेल वासियों द्वारा पीने की पानी की समस्या के बारे में अवगत कराने के बाद हमारी फाउंडेशन ने इस गांव के लोगों को दिवाली से ठीक पहले यह तोहफा दिया है. सर्वजल से मिलकर गांव की इस समस्या को समाप्त करने का प्रयत्न हमने किया है. वही इस कार्यकर्म में मौजूद गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह का कहना हैं कि बार-बार सरकार को गुहार लगाने के बाद हमें स्वच्छ जल नहीं मिल रहा था. लेकिन हमारा काम प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन ने हमारी इस वर्षों की समस्या से हमें निजात दिलाई है.

Original article link

Similar Posts